प्रयागराज के मांडा क्षेत्र में रविवार 7 सितंबर को देर शाम 7:45 के करीब एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। भारतगंज पुरानी पुलिस चौकी के पास महुवारी-भारतगंज बॉर्डर पर एक निजी बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।हादसे में 25 वर्षीय साजिद अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई। साजिद नकटी गांव के हंटिया, मांडा के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे।