पनागर थाना अंतर्गत रजवाड़ा ढाबे के पास बुधवार गुरुवार की मध्यरात्रि करीब 12.15 बजे जबलपुर से अपने घर मंझगवा वापस जा रहे युवक बृजेश रजक की ऑटो रोकते हुए एक्सीस वाहन सवार दो युवकों ने चाकू से पेट मे हमला करते हुए बृजेश का मोबाइल और 4 हजार रु नगदी लूटकर फरार हो गए।जहा घायल हुए बृजेश ने पनागर थाने में लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई।पुलिस ने आरोपियो की तलाश शुरू करदी ।