हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी एंटी करप्शन एंड क्राइम ब्यूरो का बोर्ड लगाकर दुकानदारों से अवैध वसूली करने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी में नकली पहचान पत्र बनाकर मेडिकल दुकानों से कागजात दिखाने और जेल भेजने की धमकी देकर 10-10 हजार रुपये वसूल रहे थे। पुलिस ने वाहन, नकली आईडी और नगद बरामद किया।