ऑपरेशन मुस्कान” के तहत देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा समस्त थानो को लंबे समय से अपहरण नाबालिग बालक/बालिका को मिशन स्तर पर कर्तव्यरीन रहकर ढूढने हेतु निर्देशित किया है । थाना सतवास के द्वारा 04 माह में अपहरण की गई नाबालिग बालिका को सकुशल ढूंढकर परिजनो के चेहरों पर लौटाई मुस्कान