लखीसराय जिला मुख्यालय परिसर स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार गुरुवार की पूर्वाह्न 10,55 पर आयोजित कार्यक्रम में डीएम मिथिलेश मिश्रा के 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर एडीएम सुधांशु शेखर एवं वरिष्ठ पदाधिकारी ने उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे और डीएम के नेतृत्व में हुए विकासात्मक कार्यों की सराहना की गई।