बड़लियास कस्बे में बांडा बाग के देवनारायण मंदिर पर चोरों ने दान पात्र को निकाल कर ले गए, जिसमे दान राशि भी थी, सूचना पर बड़लियास थाना पुलिस आज शनिवार सुबह करीब 10 बजे मौके पर पहुंची। ग्रामीण गोधु गाड़ी ने बताया कि बांडा बाग के देवनारायण मंदिर को शुक्रवार रात्रि को चोरों ने अपना निशाना बनाया, जहां से चोर देवनारायण मंदिर में लगे दान पात्र की खुदाई कर निकालकर अ