अलीगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी के खेल का पर्दाफाश किया है। टप्पल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन पर यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, स्थानीय किसानों और निवेशकों से करोड़ों की ठगी का आरोप है। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने फर्जीवाड़े से ₹60 करोड़ 89 लाख 49 हजार 195 की संपत्ति अर्जित की थी।