मंगलवार को 3:00 बजे हातिमकुंड बैराज के ऊपर पानी 1,47,000 कयुसिक मापा गया। जो कि अभी भी खतरे के निशान से ऊपर है। कल जो पानी यहां से रिलीज हुआ वह अगले 48 घंटे में दिल्ली वालों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। वहीं प्रशासन के द्वारा यमुना के साथ लगते गांवों को अलर्ट कर दिया गया है क्योंकि खतरा अभी भी बरकरार है।