राजगढ में एसडीएम की ओर से शिक्षकों को दिए गए नोटिस को वापस लेने तथा शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त करने की मांग को लेकर शिक्षक और पुलिस आमने-सामने हो गए। मांग के समर्थन में शिक्षकों ने एसडीएम कार्यालय घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।शिक्षक और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई। सैकड़ो शिक्षक पुलिस कार्मिकों के घेरे को तोड़कर एसडीएम कार्यालय में घूस गए।