सिलवानी-बम्होरी से बड़ी खबर अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा कस गया है। विशेष अभियान में संयुक्त पुलिस टीम ने अलग-अलग गाँवों में दबिश दी… इस दौरान पंद्रह प्रकरण दर्ज किए गए और करीब चौरानवे लीटर देशी-विदेशी शराब जब्त की गई… जिसकी कीमत चौवन हज़ार रुपए बताई जा रही है।