दुमका देवघर मुख्य रेल लाइन मार्ग जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत जामा प्रखंड के बगझोपा गांव के पास ट्रेन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।बताया जाता है व्यक्ति गूंगा और बहड़ा था। किसान अपने खेत में जा रहे थे तो मृतक को रेल पटरी के पास देखा घटना की जानकारी थाना को शनिवार 12:00 बजे दी गई।मृतक बगझोपा गांव के निवासी केलु भोगोट बताया जाता है लगी भीड़।