महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक संचालित हो रहे राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिले में लगातार गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में सोमवार 29 सितम्बर को 11वें दिवस पर आंगनबाड़ी केन्द्रों में सामूहिक योगाभ्यास, रैली और मानव श्रृंखला जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनके माध्यम से सामूहिक जागरूकता का संदेश दिया गया।