अमरपाटन के ग्राम लालपुर में जमीनी विवाद के दौरान हुए खूनी संघर्ष मामले पर पुलिस ने एक बाल अपचारी सहित 9 लोगो के विरुद्ध मामला कायम कर न्यायालय में पेश किया जहा से सभी को जेल भेजा गया है।नाबालिग को बाल न्यायालय में पेश किया हैं।खेत में रोपा लगाने को अमर और उसके परिवार के साथ पड़ोसियों ने लाठी डंडे,गुप्ति,तलवार व देशी कट्टे के साथ प्राणघातक हमला किया था।