शनिवार को सिकंदरा के गोलीयाँ मोड़ पर कार व बाइक की भिड़ंत से एक युवक घायल हो गया। घटना स्थल से सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल निकल रहे थे उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा लेकर पहुंचे विधायक कार्यालय से यह जानकारी शनिवार शाम 6:00 बजे दी गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी। वाहनों का आवागमन भी बाधित हुआ था।