पटना, बिहार — धनरूआ प्रखंड के भेड़गांव में प्रतिदिन शाम के समय खुलेआम देशी शराब का बाजार लगने की खबरों ने स्थानीय लोगों में आक्रोश फैला दिया है। शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद इस क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और सेवन लगातार जारी है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, शराब के इस अवैध बाजार में आने-जाने वाले लोगों से बदतमीजी की जाती है, झगड़े होते हैं l