फरधान थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस न तो रोक लगा पा रही है और न ही सक्रियता दिखा रही है। फरधान थाना क्षेत्र के रतनापुर गांव का है, जहां अज्ञात चोरों ने असर्फी लाल के घर को निशाना बनाया। चोरों ने घर की दीवार काटकर भीतर घुसते हुए नगदी समेत लाखों रुपए के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया है।