कन्नौज शहर के हाइवे के पास भैरव बाबा का मंदिर स्थित है, मंदिर की ऐसी माप्यता है कि यहाॅं जो भी भक्त बाबा के दर्शन करके उनकी सच्चे मन से आराधना करते हुए उनका ध्यान करता है तो बाबा भैरव नाथ अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते है। यह वीडियो गुरूवार दोपहर 3 बजे का है।