रामगढ़/जामा विस के झामुमो विधायक डॉ लुईस मरांडी सोमवार 6, 00पीएम को विधायक निधि के लाखों रुपए लागत से भालसुमर दुर्गा मंदिर परिसर में तथा रामगढ़ बाजार चौक में नारियल फोड़कर हाई मास्क लाइट का विधिवत उद्घाटन कर हाई मास्क लाइट जनता को समर्पित किया। विधायक डॉ लुईस मरांडी ने भालसुमर में कहा कि मां दुर्गा हमें इतनी शक्ति दें कि मैं सदैव जनता का सेवा कर सकुं।