बेरमो प्रखंड अंतर्गत करगली रोड रेलवे क्रासिंग के पास जर्जर सड़क मार्ग को लेकर बोकारो डीसी अजय नाथ झा और धनबाद रेल डीआरएम अखिलेश मिश्रा से शिकायत की गई है।और इस ओर समाधान का मांग किया जा रहा है।रविवार समय लगभग साढ़े बारह बजे बताया गया कि इस संबंध में कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई पर स्थिति अभी और भयावह हो गई है।क्योंकि लगातार रुक रुक कर बारिश जारी है।