नगर पंचायत दुद्धी की सबसे बड़ी समस्या अब स्थाई रूप से दूर होने जा रही है।लंबे इंतजार और संघर्ष के बाद ₹ 44 करोड़ की लागत वाली वृहद पेयजल योजनाअमृत2.0 को शासन से मंजूरी मिल गई।शासन की स्वीकृति के बाद कार्यदायी संस्था जल निगम ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।यह योजना नगर की पेयजल व्यवस्था को अगले 50वर्षों तक मजबूत और व्यवस्थित करने में मील का पत्थर साबित होगी।