ग्राम पंचायत टामटीया में शनिवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गांव में लगे थ्री-फेज़ बिजली लाइन का तार अचानक टूटकर नीचे गिर गया। तार गिरते ही तेज़ चिंगारियां उठीं और आसपास के कई घरों की बिजली वायरिंग जलकर खराब हो गई। इससे ग्रामीणों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। घटना के समय ग्रामीण लालचंद पिता फुलिया का ट्रैक्टर भी वहीं खड़ा था।