महुली क्षेत्र के नाथनगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 15 वर्षीय किशोरी नंदनी चौहान की सांप के काटने से मौत हो गई। कपिल चौहान की बेटी नंदनी शनिवार की रात भोजन के बाद सो गई थी। रात करीब दो बजे नंदनी अचानक जाग गई और उसने बताया कि उसके कान के पास किसी जीव ने काट लिया है। कान के पास से खून भी निकल रहा था। परिजनों को लगा कि शायद चूहे या चींटी ने काटा होगा