सारठ पुराना बाजार सड़क में जल जमाव से परेशान लोगों ने सोमवार शाम 5 बजे मीडिया के समक्ष विरोध जताया। कहा- 2 साल से पुराना बाजार के लोग जल जमाव से नारकीय जिंदगी जी रहे हैं, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है। बताया कि सारठ-देवघर NH 114A ऊंचा होने से पुराना बाजार रोड नीचे हो गया और जल जमाव से कीचड़ हो गया है। इधर MLA चुन्ना सिंह ने जल्द ठोस पहल करने का भरोसा दिया है।