कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र के घाट क्षेत्र के मोकमपुरा खानपाडा इलाके में बाबा रामदेव जन्मोत्सव की धूम मची रही शोभायात्रा निकाली गई गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा में कई धर्म प्रेमी श्रद्धालु भजन करते दिखाई दिए भजन कीर्तन का आयोजन किया गया महाआरती महाप्रसादी भी की गई ।इस कार्यक्रम में कई धर्मपुरी में श्रद्धालु पड़ोस क्षेत्र से आए हुए थे ।