राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता एवं कुमारसेन-ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौड़ आज स्व. वीरभद्र सिंह के चतुर्वार्षिक श्राद्ध पर उन्हें श्रद्धांजलि देने रामपुर पहुंचे। उन्होंने आज मंगलवार करीब 3:30 वीरभद्र सिंह को आधुनिक हिमाचल का निर्माता बताया। उन्होंने कहा आज उनके निवास पर प्रदेश पर से हजारों लोग श्रद्धांजलि देने आए हैं यह उनकी लोकप्रियता का प्रमाण है।