शुक्रवार शाम संयुक्त कृषि निदेशक वाराणसी मंडल शैलेंद्र कुमार द्वारा चंदौली जनपद में संचालित विभिन्न योजना अंतर्गत यथा कृषक आलोक पांडे ग्राम गुरेहू गांव में धान की डीएसआर विधि से सीधी बुवाई को देखा गया। इसी क्रम में लक्ष्मण मौर्य गांव धानापुर में एक बीघा मक्के की खेती के प्रदर्शन को देखा। निरीक्षण के पश्चात सिंचाई,बीज आदि को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।