सिसवन प्रखंड के अंचल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में आपसी सहमति से जमीनी विवाद का निपटारा किया गया। उपस्थित अधिकारी ने दोनों पक्षों को सुना और समझौता करवाया। इस दौरान जमीन संबंधी मामलों में आपसी सहमति से समाधान निकाला गया, जिससे दोनों पक्ष संतुष्ट हुए। जनता दरबार में आए लोगों ने राहत महसूस की और जमीन विवाद का स्थायी समाधान हो गया।