फ़िरोज़ाबाद जिले के एसएसपी सौरव दीक्षित के आदेश पर थाना लाइनपार पुलिस नें 71 मामलो में जप्त किये हुये माल की निस्तारण की कार्यवाही की है। निस्तारण किये हुये माल की कीमत ₹1,25,199 /-बताई जा रही है। निस्तारण की कार्यवाही के दौरान सीओ सदर चंचल त्यागी के साथ थाना प्रभारी राजेश कुमार पाण्डेय मौजूद रहे है।