गांव अजयाब में जल भराव की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे उपयुक्त सचिन गुप्ता ने कहा जहां जल भराव है वहां अतिरिक्त पंप लगाकर अपनी जल्द से जल्द निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश है कि सभी अधिकारी फील्ड में रहे और किसी को भी कोई दिक्कत ना आने दी जाए। उन्होंने कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।