गांडेय विधानसभा क्षेत्र दौरे के क्रम में राज्य सभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद रविवार की शाम करीब 5 बजे गांडेय के फूलजोरी पंचायत पहुंचे।कई लोगों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।इन्होंने यहाँ "आयत टाइल्स एवं मार्बल-ग्रेनाइट" नामक प्रतिष्ठान के शुभारंभ के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शरीक़ होकर विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।।