सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ पंचायत के वीरती गांव में सांप के काटने से एक युवती की मौत हो गई। मृतक युवती की पहचान भोला महतो की पुत्री स्नेहा कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, युवती को सांप ने घर में ही काटा, जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।