बाड़मेर के थार हॉस्पिटल के सामने फौज का ट्रक बेकाबू होकर बुधवार दोपहर 1:30 बजे डिवाइडर पर चढ़ गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। गनीमत रही के उस समय सड़क पर ज्यादा वहान नहीं थे। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद फौज के ट्रक को डिवाइडर से नीचे उतारा।