ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर नावकोठी प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर जुलूस से मुहम्मदी का आयोजन किया गया। मुसलमान ने इस अवसर पर गली मोहल्ले एवं चौक चौराहे पर झंडी पताखे लगाए थे। तथा मस्जिदों में कुरान ख्वानी और विशेष इबादत का नजम किया गया था। सुरक्षा के व्यवस्था हेतु थाना अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी तैनात देखे गए।