महुआडांर प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबाटोली में बैगाई जमीन को लेकर उठने विवाद पर महुआडांर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने रविवार की सुबह 10:00 बजे बताया कि बैग सुलेमान लगातार अपने बयान से पलट रहा है,इसलिए बैग सुलेमान का कोई ही बयान या पत्र मान्य नहीं होगा।वही कहा कि इस मामले के निपटारे को लेकर सभी पक्षों को एक मंच पर बैठ कर विवाद को शांत किया जाएगा।