जशपुर जिले के व्यापारिक दृष्टिकोण से सबसे बड़ा शहर पत्थलगांव की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरी हुई है। क्षेत्रीय विधायक गोमती साय की मांग पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की घोषणा के अनुरूप जशपुर जिले के पत्थलगांव नगर पालिका को आधुनिक बस स्टैंड की सौगात दी है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने इसके लिए करीब पांच करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।