मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के बकुची चौक के समीप ग्रामीणों ने मवेशियों से लदे एक ट्रक को पकड़ा है। इस मामले को लेकर बजरंग दल ने रविवार सुबह करीब नौ बजे में थाने में शिक़ायत दर्ज कराई है। बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष गोपाल ठाकुर ने बताया कि बीते शनिवार को एक ट्रक पर 33 भैंस को लोड कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। जिसमें एक भैंस मृत पाया गया है।