कोंडागांव जिले के माकड़ी ब्लॉक के ग्राम बरकई स्थित प्रा. और मा. स्कूल भवन जर्जर हो गया है।छत ने छड़ दिख रहा है,छत का प्लास्टर गिरता रहता है,जिसमें कभी भी हादसा हो सकता है।दुर्घटना की आशंका के बावजूद बच्चे स्कूल आते हैं ताकि उनकी शिक्षा की भूख मिट सके।चार कमरों में आठ कक्षाएं संचालित किया जा रहा है। शिक्षक की संख्या 6 है। प्रा. में 72 और मा. में 44 बच्चे है।