गुना जिला कांग्रेस कमेटी ने 1 सितंबर दोपहर को राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। कांग्रेस नेताओं ने कहा, 30 अगस्त को रतलाम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले पर पथराव और हमला हुआ। विपक्ष सरकार की नीतियों के खिलाफ उठा रहे आवाज को दबाने का प्रयास है। घटना को अंजाम देने वालों पर कार्यवाही की मांग की गई।