पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने रेल यात्रियों के लिए बड़ा कदम उठाते हुए 11 जोड़ी यानी 22 नई ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव भेजा है। खास बात यह है कि इनमें इज्जतनगर–चंडीगढ़ और काठगोदाम–नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल हैं। इज्जतनगर–चंडीगढ़ वंदे भारत के संचालन को लेकर न सिर्फ रूट बल्कि समय सारिणी भी तय कर दी गई है और माना जा रहा है कि इसका शुभारंभ जल्द ही हो सकता है। वहीं, इज्जतनगर से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा तक सीधी गाड़ी शुरू होने की संभावना भी प्रबल है। नई गाड़ियों के संचालन से बरेली होकर गुजरने वाले यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। अब द्वारका, कामाख्या, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा और दक्षिण भारत के यशवंतपुर जैसे प्रमुख गंतव्यों तक सीधी कनेक्टिविटी मिलने लगेगी। अभी तक इन मार्गों पर ट्रेनों की