गढ़ी उपखण्ड के वजवना मे सोमवार रात 8 बजे नवदुर्गा माई मंडल वजवाना की बैठक कमलेश पाटीदार की अध्यक्षता, पदमजी पाटीदार के मुख्य अतिथि एवं नरेश पाटीदार,प्रेम,विनोद, कचरू,मुकेश, जयेश पंचाल के विशिष्ट आतिथ्य में लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर पर हुई! सर्वप्रथम निवर्तमान अध्यक्ष कमलेश पाटीदार ने अपनी कार्यकारिणी को भंग करने के साथ नई कार्यकारिणी गठित करने की घोषणा की !