कोडरमा रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन “सतर्क” के तहत सफलता 21 अगस्त 2025 को आरपीएफ टीम ने प्लेटफॉर्म संख्या 02/03 पर गश्त के दौरान अनुज कुमार (21) को 5.375 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा। जब्त शराब की कीमत ₹4,920 आंकी गई। आरोपी को उत्पाद विभाग कोडरमा के सुपुर्द कर दिया गया।