आजमगढ़ जिले के तरवा थाना अंतर्गत जियापुर गांव निवासी सद्दन सरोज पुत्र स्व० उजपति सरोज ने ज्ञापन के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया की विरेन्द्र सरोज पुत्र बैजनाथ ग्राम गइजोर थाना मेहनगर हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिसका ननिहाल हमारे गांव में है। विरेन्द्र सरोज एक वर्ष पूर्व हमारे ही गांव में रहता था जहां पर हमारी भतीजी से छेड़छाड का मामला हुआ था।