बायसी प्रखंड के बायसी पंचायत अंतर्गत कदवा गांव में महादलित परिवार के लोगों ने मां भगवती की भव्य पूजाअर्चना का आयोजन किया।कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक कलशयात्रा से हुई,जिसमें गांव के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।कलशयात्रा कदवा गांव से प्रारंभ होकर बायसी एनएच-31स्थित परमान नदी तक पहुंची,जहां श्रद्धालुओं ने कलश में पवित्र जल भराऔर पुनः कलश को लेकर वापस पहुंचे