बिक्रमगंज में प्रशासन ने गुरुवार 11 बजे दिन में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की। सासाराम मुख्य पथ पर सब्जी बाजार के पास जेसीबी से पक्की सीढ़ियों को तोड़ा गया। साथ ही झोपड़ी और गुमटियों को भी हटाया गया। चार घंटे चले इस अभियान में सब्जी बाजार बिक्रमगंज से तेंदुनी चौक तक का क्षेत्र खाली कराया गया। दुकानों के सामने लगे होर्डिंग बोर्ड को हटाया गया।