गांव के पंच साहिल, वहीद, वसीम अकरम, अख्तर, असलूप, याकूब व रुकमुद्दीन ने बताया कि करीब 500 एकड़ जमीन में पानी भरा हुआ है जिससे फसल पूरी तरीके से खराब है। कुछ घर तो ऐसे हैं जिनमें चारों तरफ पानी भरा हुआ है उन्हें काफी दिक्कत होगा सामना करना पड़ रहा है प्रशासन की तरफ से यहां पर पानी निकासी के लिए पानी के पाइप भिजवा दिए हैं।