रेवाड़ी की पंजाबी मार्केट में नगर परिषद की टीम मंगलवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची तो हंगामे की स्थिति बन गई। टीम ने दुकानदारों से सड़क पर फैला सामान हटाने के लिए कहा, लेकिन कई दुकानदारों ने चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया। इस दौरान एक महिला दुकानदार को जब नगर परिषद अधिकारी ने अतिक्रमण हटाने के लिए कहा तो उसने अधिकारी को खरी-खरी सुनाई।