ग्राम सेमरदर्री निवासी परिजन ने बताया कि एक पुत्र एक पुत्री है की नाबालिक पुत्री जो की दोपहर को खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चली गई शाम को जब घर में देखा कि नाबालिक पुत्री घर में नहीं है आस पड़ोस पता तलाशी की गई पूछताछ में जानकारी नहीं मिलने पर परिजन मरवाही थाना पहुंचकर कराई गुमशुद की रिपोर्ट दर्ज पुलिस मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई में जुटी।