गांव झारडा कटन के पास मोटरसाइकिल के सामने कुत्ता आ जाने से एक व्यक्ति हुआ घायल ग्रामीण जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति महिदपुर की ओर से अपने घर की ओर जा रहा था और गांव झारडा कटन के पास मोटरसाइकिल के सामने कुत्ता आ जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया उसके पश्चात ग्रामीणों की मदद से108 पर संपर्क कर घायल युवक को108की मदद से महिदपुर शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया