हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर जिले में विधि व्यवस्था को लेकर जिले के सभागार में डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम 5 बजें जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। मौके पर वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष समेत अन्य मौजूद रहें। बैठक में सभी सदस्यों से एक एक कर विगत वर्षों के अनुभव के आधार पर फीडबैक एवं आवश्यक सुझाव प्राप्त किया गया।