आज बुधवार को करीब 6 बजे मंडल कारा अधीक्षक ओम प्रकाश शांति भूषण ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि मंगलवार को जेल में गीता ने बद्री यादव के साथ सात फेरे ली। मंडल कर के अधिकारियों ने साक्षी की भूमिका निभाई। एससी एसटी मामलों के स्पेशल जज तथा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम सैयद मोहम्मद फजलुल बारीक की अदालत के अनुमति से मॉडल कार में शादी समारोह का आयोजन किया।